कम लागत और ज्यादा मुनाफा वाले 16 बिजनेस गांव की महिलाओं के लिए [Business Idea’s]

एक समय ऐसा था जो महिलाएं अपने पति या फिर परिवार के किसी मुख्य सदस्य पर निर्भर रहती थी उस समय में सिर्फ पुरुष ही कमाते थे और महिलाओ को फ्रीडम नही रहता था महिलाए सिर्फ घर का ही काम संभालती थी पर आज की महिलाएं खुद पर आत्मनिर्भर और चालक है।

Newsmentorbusiness

    अगर आप सोच रहे हो की  घर और बच्चों को संभालने के साथ ही साथ कुछ समय निकालकर घर बैठे ही काम करे फिर  महिलाओं के लिए कई प्रकार के काम है जो महिलाए घर संभालने के साथ ही साथ कुछ वक्त (time) निकाल कर, कम निवेश में एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकती है और लाखो रुपये कमा  सकती है और इस चल रही महंगाई में  अपने और बच्चो की जरूरतों को पूरा कर सकती है अब बिजनेस का निवेश आप पर निर्भर करता है यदि आप बड़े स्तर पर  बिजनेस शुरू करना चाहते हो फिर आपको  ज्यादा लागत में शुरू करना पड़ेगा पर मुनाफा भी अधिक होगा फिर चलिए हम आपको कुछ ऐसे व्यवसाय (business) के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप लाखो रुपए कमा सकते हो और अपने हर शौक पूरा कर सकते हो ।

1. नींबू के शरबत का बिजनेस

      नींबू के कई फायदे है यह एक रोगनिवारक फल है इसमें विटामिन सी (c) पाया जाता है और इसके रस में से 5% साइट्रिक अम्ल होता हैं। नींबू के शरबत में फायदा और स्वादिष्ट होने के कारण इसका मार्केट में डिमांड ज्यादा है लोग इसे पीना ज्यादा पसंद करते है इसलिए नींबू के शरबत का बिजनेस कम लागत में शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते है महिलाओं के लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं।

2. आचार का व्यवसाय (business)

    आचार का सेवन बच्चे, जवान, बूढ़े सब करते है, और इसका demand भी मार्केट में अधिक हैं। आचार का बिजनेस विशेषकर महिलाओं के लिए ज्यादा अच्छा है वह घर संभालने के साथ ही साथ कुछ वक्त निकालकर आसानी से घर बैठे ही  कम खर्च में आचार का बिजनेस कर सकती है  और कई मुनाफा कमा सकती हैं। 

      आचार गर्मियों के मौसम में ज्यादातर बनाया जाता है और बल्कि डिमांड (sale) पूरा साल होता है और आचार का कीमत भी मार्केट में ज्यादा है महिलाए घर में ही विभिन्न प्रकार के आचार बनाकर मार्केट में supply या खुद का स्टॉल लगाकर,अधिक समय तक लाखो रूपये  कमा सकती हैं।

3. पापड़ का व्यवसाय ( papad business)

    यह आप सब जानते है कि मार्केट में पापड़ का डिमांड अधिक है और इसकी एक खासियत यह है कि  इस बिजनेस में सरकार सस्ते ब्याज में लोन देती है 

    यह बिजनेस विशेषकर महिलाओं के लिए अच्छा है  जो घर, बच्चे संभालने के साथ ही साथ कुछ समय निकालकर यह बिजनेस कर सकती है  वह पापड़ बनाकर अच्छे से पैकिंग कर, ह्यूज मात्रा में मार्केट में सप्लाई करके लाखो रुपये  कमा सकते हैं।

4. टोमेटो सॉस और केचअप का बिजनेस।

              अगर महिलाऐं सोच रही है की घर बैठे  कम निवेश में मोटी कमाई करे तो यह एक अच्छा विकल्प (option) है, इसका उपयोग घर से लेकर हॉटल, रेस्टोरेंट,  फूड स्टॉल और कैंटीन तक किया जाता है  फिर आप समझ ही गए की इसका डिमांड मार्केट में कितना ज्यादा है इस तरह के छोटे बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मदत करती है जो सरकार कम ब्याज में लॉन देती है ।

       गांव की महिलाएं अगर टमाटर की खेती कर रही है तो वो टमाटर बेचने की जगह मशीन और कुछ मैटेरियल के माध्यम से इसका  केचअप बनाकर  मार्केट में  सप्लाई कर सकती है और तीन गुना प्रॉफिट कमा सकती हैं।

5. टिफिन सर्विस का बिजनेस

     यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है बहुत से लोग ऑफिस, जॉब, एजुकेशन इत्यादि कारणों से वे घर फेमिली से दूर रहते है और वे घर जैसा शुद्ध, स्वादिष्ट भोजन की मांग करते है जिससे महिलाएं टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर , घर में शुद्ध और स्वादिष्ट खाना बनाकर ग्राहकों तक डिलीवर कर सकती है और कम ही निवेश में लाखो रुपये कमा सकती हैं।

6. बिस्कुट बनाने का बिजनेस 

      बिस्कुट खाना हर कोई पसंद करता है और इसका मार्केट में डिमांड भी तेजी से चल रहा है तो यह महिलाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय है जो घर में कई  फ्लेवर के बिस्कुट बनाकर अच्छे से पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई कर सकते है  और कम ही लागत में लाखो रुपये कमा सकती हैं।

7. पॉपकॉर्न का बिजनेस

      यह एक बहुत सस्ता बिजनेस है जो आसानी से  शुरू कर मोटी कमाई कर सकती हैं। महिलाएं घर बैठे ही ह्यूज मात्रा में पॉपकॉर्न बनाकर  उसका अच्छा से  पैकेजिंग करके मार्केट आसानी से सप्लाई कर सकती है या फिर मार्केट एरिया में अपना स्टॉल लगाकर  कम ही निवेश में मोटी कमाई कर सकती हैं।

8. एलोवेरा की खेती

       एलोवेरा जैल के कई तरह के औषधीय गुण है और इसका demand भी maket में अधिक है इसका उपयोग त्वाचा की रक्षा ( skin care ), बीमारियो तथा साबुन (soap), shampoo इत्यादि में किया जाता है तो अब आप जान ही गए हो कि यह कितना उपयोगी हैं! गांव की महिलाएं इसका खेती कर मोटी कमाई कर सकती 

 हैं।   एलोवेरा की खेती करके उस पौधों के पत्तों, एलोवेरा जेल या पौधों को सप्लाई करके या फिर खुद का स्टॉल लगाकर लाखो  रूपये कमा सकते हैं।

9. आलू चिप्स का बिजनेस

        आजकल कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले हर कोई सोचता है की कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाए तो आज हम विशेषकर महिलाओं के लिए आलू चिप्स के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है । 

         आलू चिप्स के बिजनेस का एक खासियत यह है कि कम पढ़े लिखें लोग भी शुरू कर सकते है और इसे खाना हर कोई पसंद करता है और इसका मार्केट में डिमांड भी ज्यादा है और इसका प्रोडक्शन करके मार्केट में सप्लाई या सेल कर लाखो रुपये कमाया जा सकता है ।

10. इटली, डोसा,सांभर का बिजनेस 

     यह बिजनेस काफी कम पैसों में  शुरू किया जा सकता है यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा व्यवसाय है वे घर संभालने के साथ ही साथ कुछ वक्त निकालकर आसानी से कर सकती है । महिलाएं लोकेटेड प्लेस में  खुद का स्टॉल लगाकर दिन का अच्छा खासा कमाई कर सकती हैं।

11. सिलाई का बिजनेस/ tailoring shop 

      कपड़े तो हर इंसान पहनता है चाहे वो छोटा, बड़ा, अमीर, गरीब  क्यों न हो, कपड़ो का बिजनेस हमेशा चलता रहेगा और जब कपड़ों का मार्केट में मांग होगा तो मार्केट में डिमांड भी अधिक होगा, अगर कोई रेडिमेंट कपड़ा भी खरीदता है तो उसे फिटिंग करने या अगर कपड़े सिलवाने के लिए है तो टेलर की जरूरत तो पड़ती ही है अगर महिलाओ को सिलाई का हुनर है तो वे खुद का टेलर शॉप खोल सकती है और विभिन्न प्रकार के कपड़े सिल सकती है, वे कम ही लागत में शुरू करके बेहतर मुनाफा कमा सकती  हैं।

12. चाय और पकोड़ो का व्यवसाय

     पकौड़े खाने के तो कई शौकीन होते है और पकौड़ी के साथ चाय मिले तो और ही स्वादिष्ट हो जाता है । यदि महिलाएं खुद का स्टॉल मार्केट एरिया में लगा देती है तो अच्छा खासा कमाई कर सकती है  लोग  सुबह ऑफिस या कही और जाते जाते रास्ते में ही ब्रेकफास्ट कर लेते है या ऑफिस से घर आते वक्त वह थके होने के कारण चाय पीना पसंद करते है ताकि उनकी थकान दूर हो जाए फिर महिलाओ के लिए यह एक अच्छा विकल्प है जो कम ही निवेश में मोटी कमाई कर सकते हैं।

13. दही, छाछ, लस्सी , पनीर का बिजनेस

        यह महिलाओ के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जो लाखो रुपए कमा सकती है आप तो जानते ही है दही से ही  छाछ और लस्सी बनाई जाती है और यह बहुत आसानी से कम समय में बना सकते है इसमें केवल एक छोटा सा शॉप, दुध, कूलिंग मशीन या फ्रीज इत्यादि लगेगा। आपको तबेला, डेरी शॉप  या यदि गांव में हो तो कुछ किसान के संपर्क में रहना होगा और उनसे दूध खरीदकर दही, लस्सी, छाछ, पनीर बनाकर बेच सकते है और दही, पनीर का उपयोग तो रेस्टोरेंट में भी किया जाता है जो वहा सप्लाई भी कर सकती है और अधिक कमाई कर सकती हैं।

14. पशु पालन का बिजनेस

     यदि हम गांव के महिलाओ के लिए बिजनेस की बात करे तो यह एक अच्छा विकल्प है जो पशु पालन के बिजनेस के माध्यम से लाखो रुपये कमा सकती है । पशु पालन का बिजनेस दुध, अंडे व अन्य उत्पादों के लिए पाला जाता है तथा गाय, भैंस के गोबर को भी बेच सकते है गोबर का उपयोग  खाद के रूप में खेतों में, मच्छर भगानेवाली अगरबत्ती, चूल्हा इत्यादि के उपयोग में लाया जाता है  जो की  गाव में ही कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते है ।

15. सब्जी तथा फल की खेती

    यदि गांव की महिलाएं मोटी कमाई करना चाहती है तो सब्जी तथा फल की खेती, बहुत ही अच्छा व्यवसाय है आप तो जानते ही हो कि सब्जी तथा फल का सप्लाई गांव से ही शहरो में किया जाता है। हरी सब्जियों की खेती जैसे की पालक, हरी मेथी, मूली, भिंडी, ब्रोकली, सरसो का साग इत्यादि तथा फलो मे जैसे केला, अंगूर, गन्ना, पेरू, नाशपाती, नींबू , संतरा, अनार, मोसम्बी, आंवला इत्यादि  की खेती कर नजदीक शहर में सप्लाई होता है क्योंकि यह सब्जी तथा फल अधिक समय तक नही टिक सकता । हरे सब्जी तथा फल में भरपूर मात्रा में विटामिन पाए जाते है जो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  इसे बच्चे, जवान, बुढ़े सब खाना पसंद करते है और इसका डिमांड भी  मार्केट में बहुत चलता है और चलेगा । गांव की महिलाएं विभिन्न प्रकार की फल तथा सब्जियों की खेती कर मार्केट में अत्यधिक मात्रा में सप्लाई कर सकती है या गांव में किसी लोकेटेड प्लेस में सेल कर सकती जहा रहने वाले की जनसंख्या अधिक हो और  बेचकर लाखो रुपए कमा सकती है ।

     यदि शहर की महिलाए हरे सब्जी तथा फलों का व्यवसाय करना चाहती है तो वे  सब्जी तथा फलों की मंडी से ह्यूज मात्रा में कम ही दाम में खरीदकर मार्केट एरिया में अधिक मूल्य में बेच सकती है जो मार्केट में भाव चल रहे हो और अधिक मुनाफा में कमाई कर सकती हैं।

16. ब्यूटी पार्लर

    हर कोई सुंदर दिखना पसंद करता है चाहे वो लड़की हो या महिला और आज इसकी जरूरत इतनी हो गई है कि चाहे कोई शादी, पार्टी  या कोई त्यौहार हो ब्यूटी पार्लर के बिना अधूरा है  ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय लड़कियों तथा महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है महिलाएं घर संभालने के साथ ही साथ  यह बिजनेस भी संभाल सकती है और लाखो रुपए की कमाई कर सकती हैं

      यदि आपको ब्यूटी पार्लर में रुचि है और आपको टैलेंट है तो आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस घर में ही कम लागत में शुरू कर सकते है और आराम से ३०,००० से ३५,००० प्रति माह कमा सकते है आपके टैलेंट पर निर्भर करता है यदि आपको बहुत अधिक मुनाफा चाहिए फिर आप मार्केट एरिया में अपना ब्यूटी पार्लर का शॉप भी ओपन कर सकते हो जहा लड़कियों, महिलाओ का रोजाना आना जाना हो और लाखो रुपये कमा सकते हो । मार्केट जगह में शुरू करने के लिए थोड़ा ज्यादा निवेश लगेगा क्योंकि यदि आप जगह किराए (Rent) पर लिए हो फिर आपको रेंट पे करना होगा ।  यदि आपको कई साल का अनुभव (experience) है फिर अपना ब्यूटी पार्लर का क्लासेस भी खोल सकती है और कई ज्यादा मुनाफा भी कर सकती हो।

Leave a Comment