सरकारी नौकरी अब क्यों नही मिल सकती? Education News

सरकारी नौकरी अब नही मिल सकती

News Mentor

भारत में साल 2014 से साल 2022 के बीच 22 करोड़ लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया था जिसमे से सिर्फ 7 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली हैं, भारतीय लोग ये नहीं समझते हैं कि हर देश की सरकार अपनी जनसंख्या के 2% लोगो को ही सरकारी नौकरी दे सकती हैं और भारत में ये आंकड़ा 2.2% हो चुका हैं, इसलिए आपको अभी खुद का रोजगार खुद बनाना होगा ।


In India, between 2014 and 2022, 22 crore people had applied for government jobs, out of which only 7 lakh people got government jobs, Indian people do not understand that the government of every country gives 2% of its population. Only government can give jobs and this figure has become 2.2% in India, so you have to create your own employment now.

Leave a Comment